Sapna Choudhary Song: सपना चौधरी दिल्ली से ‘इंडिया गेट’ लाने को तैयार, रुचिका जांगिड़ ने फिर लूटे दिल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी देसी अंदाज और ठुमकों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव सपना चौधरी...

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी देसी अंदाज और ठुमकों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव सपना चौधरी के कई पुरानों गानों के साथ-साथ नए गानों को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. एक के बाद एक नए हरियाणवी गानों में अपने लटके झटकों से सपना लोगों के दिनों को चुरा रही हैं. रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangaid) के कई गानों को हिट बना चुकीं सपना एक बार फिर रुचिका के नए गाने में नजर आईं, जिसमें उनके ठुमके लोगों को फिर घायल कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ सपना का हरियाणवी गाना ‘अलट-पलट’ के बाद हरियाणवी क्वीन का नया गाना ‘इंडिया गेट’ रिलीज (New Haryanvi Song India Gate) हो गया है.
यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना ‘इंडिया गेट’ (New Haryanvi Song India Gate) रिलीज हो गया है. ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस गाने में सपना अपने पति से इंडिया को दिल्ली से उखाड़ गांव में लगाने की गुजारिश कर रही हैं ताकि वो दिल्ली के जाम में नहीं फंसे और गांव में रहकर ही दिल्ली को देख सकें.
रुचिका जांगीड़ ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया
इस गाने को GSC MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसको अब तक करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं. गाने को अपनी आवाज रुचिका जांगीड़ ने दी है. वहींस गाने के बोल फरिश्ता ने लिखे हैं.
कैसा है गाना
इस गाने की बात करें तो गाने की शुरुआत में सपना चौधरी गांव की महिलाओं के बीच बैठकर अपने पति की तारीफ करते नजर आती हैं, जिसके बाद सारी महिलाएं कहती है कि अगर तुम्हारे पति की इतनी ही चलती है तो तुम दिल्ली को गांव में ही क्यों नहीं बुला लेती. इस पर सपना अपने पति के पास पहुंच जाती हैं और इंडिया गेट को उखाड़ गांव में लगाने के लिए कहती हैं. साथ ही सदर बाजार सहित कई चीजों को गांव में लाने को कहती हैं, जिससे वह जाम में न फंसे और सारी चीजों को आनंद उठा सके. लेकिन इस गाने के अंत में पता चलता है कि इन सारी चीजों को जिक्र सपने में करती हैं. यहां सुनिए ये नया गाना
मुसीबत में हैं सपना चौधरी
आपको बता दें कि सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. सपना पर एक शो को कैंसल करने और आने वाले दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई तक पुलिस को एक्शन लेने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.