अपना उत्तर प्रदेश

खुशखबरी: अगले चार महीने तक गेहूं-चावल के साथ दाल, नमक और तेल भी फ्री देगी योगी सरकार

अगले महीने से मार्च 2022 तक सभी अन्त्योदय कार्डधारकों को सिर्फ चावल, गेहूं ही नहीं ब्लकि इन सब के साथ 1 किलो दाल (Pulses), 1 लीटर तेल (Oil), 1 किलो नमक ( Salt) और 1 किलो चीनी (Sugar) भी फ्री में दी जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट चुकी हैं. ऐसे में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य में अगले महीने से अन्त्योदय कार्डधारकों को चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक फ्री में देने की घोषणा की है. इसके साथ ही महिला गृहस्थी कार्डधारकों को भी सरकार की तरफ से एक किलो दाल, 1 लीटर तेल, चीनी और नमक फ्री में दिया जाएगा.

क्या-क्या मिलेगा फ्री
रविवार को दिल्ली में आयोजित बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगभग 20 मिनट तक बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगले महीने से मार्च 2022 तक सभी अन्त्योदय कार्डधारकों को सिर्फ चावल, गेहूं ही नहीं ब्लकि इन सब के साथ 1 किलो दाल (Pulses), 1 लीटर तेल (Oil), 1 किलो नमक ( Salt) और 1 किलो चीनी (Sugar) भी फ्री में दी जाएगी. इसके साथ ही महिला कार्डधारकों को पहले मिलने वाले सामग्री के साथ-साथ 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और 1 किलो नमक नि:शुल्क दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि ये कदम आम जनता के हित में लिया गया है. इस पहल से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

पीएम के मार्गदर्शन से हो रहा विकास
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव साल में प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप नया भारत आकार ले रहा है. पीएम के प्रयासों और पहल से कनाडा से मां अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा भारत सरकार को प्राप्त हुई है और आगामी 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी. सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के अनुरूप जनता की सेवा कर रही है.

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button