मनोरंजन

सलमान-आयुष के एक्शन से भरपूर ‘Antim’ अब ओटीटी पर देखें, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?

मुंबई: आज लगभग सभी बड़े फिल्म मेकर्स थियेटर रिलीज के बाद ओटीटी रिलीज के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इससे दर्शकों को मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिला है. इससे फिल्मों की कमाई बढ़ी है. सलमान खान (Salman Khan) ने पिछली बार अपनी फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe : Your Most Wanted Bhai)’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ पर रिलीज किया था, इस बार भी वे ऐसा ही करने जा रहे हैं.

सलमान खान और आयुष शर्मा के एक्शन से भरपूर है ड्रामा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ इसी महीने 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ (Antim: The Final Truth zee5) पर रिलीज हो रही है. एक बार फिर ओटीटी दर्शक सलमान खान और आयुष शर्मा के एक्शन से भरपूर शानदार ड्रामा ‘अंतिम’ का आनंद उठाएंगे.

Salman Khan, Aayush Sharma, Antim: The Final Truth, Antim

‘अंतिम’ में सलमान खान बिल्कुल अलग लुक में दिखे हैं.

‘अंतिम’ 26 नवंबर को थियेटर पर रिलीज हुई थी, जिसके कुछ एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को काफी पसंद आए थे. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को लेकर अच्छे रिएक्शन दिए हैं. खास बात यह है कि फिल्म सलमान के जन्मदिन से ठीक पहले ओटीटी पर दस्तक दे रही है. यह बात एक्टर्स के फैंस के लिए खास मायने रखती है.

‘अंतिम’ 24 दिसंबर को होगी ‘जी5’ पर रिलीज
‘जी5’ पर सलमान खान की कई क्लासिक फिल्में मौजूद हैं. 24 दिसंबर से दर्शक प्लेटफॉर्म पर ‘अंतिम’ को देख पाएंगे. बता दें कि ‘जी5’ पर ‘वॉन्टेड’, ‘नो एंट्री’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया,’ ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फिल्में मौजूद हैं.

सलमान खान के फैंस के लिए बर्थडे गिफ्ट
मनीष कालरा (‘जी5’ के अधिकारी) का कहना है कि प्लेटफॉर्म लोगों को अच्छा कॉन्टेंट परोसने की कोशिश में लगा है. ‘जी5’ पर ‘राधे’ और ‘कागज’ को कामयाबी मिली है. सलमान खान से एक बार फिर जुड़ने पर अच्छा लग रहा है. सलमान खान के जन्मदिन से ठीक पहले फिल्म को डिजिटली रिलीज किया जा रहा है. उम्मीद है कि एक्टर के फैंस को यह बर्थडे तोहफा अच्छा लगेगा.’

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button