Swara Bhasker: स्वरा से यूजर ने कहा, ‘मेरी नौकरानी तुमसे ज्यादा सुंदर है’, गुस्से से लाल एक्ट्रेस ने दिया करार जवाब
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने साड़ी पहनकर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. स्वरा की तस्वीर देखने के बाद...

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. सोशल मीडिया पर कई बार उन्हें ट्रोल्स (Swara Bhasker troll) उनकी क्लास लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्वरा भास्कर हर बार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर देती हैं, हाल ही में फिर ऐसी ही कुछ हुआ. स्वरा ने साड़ी पहनकर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि ‘मेरी नौकरानी साड़ी में आपसे बहुत अच्छी लगती है. आपसे बहुत ज्यादा सुशील भी है.’ यूजर का ये कॉमेंट पढ़कर स्वरा भास्कर ने उसे तमीज का पाठ पढ़ा (Swara Bhasker replies to troll) दिया.
दरअसल, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. इस तस्वीर में स्वरा साड़ी में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘एक साड़ी, एक पार्क, एक बॉक्स और एक बुक आपको शांति दिला सकती है. इस सब में छोटी-छोटी खुशियां मिलती है.’ इस तस्वीर को जहां स्वरा के फैंस पसंद कर रहे थे. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनको उनकी ये अदा पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया.

स्वरा भास्कर की इस तस्वीर पर यूजर ने कॉमेंट किया था.
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरी नौकरानी साड़ी में तुमसे बहुत अच्छी लगती है. तुमसे बहुत ज्यादा सुशील भी है.’ इस पर गुस्से से लाल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे यकीन है कि आपकी मेड सुंदर है. मुझे उम्मीद है कि आप उसकी मेहनत और उसकी गरिमा का सम्मान करेंगे और उसके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे.’

स्वरा भास्कर का यूजर को जवाब.
ये पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ट्रोलिंग का शिकार हुई है. इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए, जब ट्रोल्स ने स्वरा को टारगेट किया और एक्ट्रेस ने भी उनका जबरदस्त तरीके से जवाब दिया. इससे पहले जब उन्होंने मैगजीन के कवर फोटो को शेयर किया था, तब भी उन्हें एक यूजर ने लिखा था, ‘आखिरकार नालासोपारा को वोग में एक चेहरा मिल ही गया. सभी को बधाई.’ इस कॉमेंट को करने वाले यूजर को भी स्वरा ने जवाब दिया था.