अपना उत्तर प्रदेशदेश
LIVE Updates: वाराणसी में आज माता अन्नापूर्णा की प्रतिमा होगी स्थापित, पुनर्स्थापना यात्रा शुरू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति...

वाराणसी (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। देवउठनी एकादशी के मौके पर आज मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी। ये मूर्ति करीब 108 साल पहले चोरी हो गई थी। पिछले 100 साल से इसे कनाडा के एक म्यूज़ियम में रखा हुआ था पीएम मोदी की कोशिशों के बाद इसे वापस लाया गया। काशी में कल रात से ही उत्सव जैसा माहौल है। अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा यूपी के अलग अलग ज़िलों से होती हुई काशी पहुंच चुकी है। खुद सीएम योगी कल ही काशी पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने कल बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आज मंदिर परिसर के ईशान कोण में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा।