UP की आज की बड़ी खबरें LIVE: प्रमुख सचिव समाज कल्याण हटाए गए, संविदाकर्मी से अश्लीलता मामले में उदासीनता भारी पड़ी
Uttar Pradesh Big Breaking News Updates: प्रदेश सरकार ने रविवार रात 8 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें महिला संविदाकर्मी से अश्लीलता...

प्रदेश सरकार ने रविवार रात 8 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें महिला संविदाकर्मी से अश्लीलता के मामले में आरोपी अनुसचिव इच्छाराम के खिलाफ शुरुआती कार्रवाई में उदासीनता बरतने वाले प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविंद्र नायक को हटाया गया है। उन्हें प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन का प्रभार दिया गया। प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग दिया गया है।
और किस अफसर का हुआ ट्रांसफर
- IAS उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से अपर आवास आयुक्त लखनऊ बने।
- IAS विपिन जैन विशेष सचिव नगर विकास एवं संयुक्त निदेशक जल निगम से सचिव भवन निर्माण एवं कर्मकार बोर्ड बने।
- प्रतीक्षारत चल रही IAS निधि गुप्ता वत्स विशेष सचिव आबकारी बनाई गईं।
- IAS जे रिभा अपर निदेशक सुडा बनाई गई हैं।
- IAS जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव से 2 विभाग प्रशासनिक सुधार एव लोक सेवा प्रबंधन और सामान्य प्रशासन विभाग का चार्ज वापस लिया गया है।
- IAS जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव के पास UP पुनर्गठन एव समन्वय भाषा व राष्ट्रीय एकीकरण रहेगा।
लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा हिंसा का मुख्य आरोपी है।
लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई है। जिला अदालत में आशीष मिश्र की जमानत पर सुनवाई पहले नंबर पर लगी है। जांच टीम आज कोर्ट में बैलेस्टिक रिपोर्ट और केस डायरी पेश कर सकती है। हालांकि अभी मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है। लवकुश और आशीष पांडे की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी, जो कि आशीष मिश्र की सुनवाई के बाद होगी।