‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक? सलमान खान ने अपने बर्थडे पर कर दिया खुलासा
Tiger 3 Release Dec 2022: सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाईजान ने बीती रात परिवार, करीबी दोस्तों और बॉलीवुड...

Tiger 3 Release Dec 2022: सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाईजान ने बीती रात परिवार, करीबी दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सलमान ने अपना बर्थडे अपने पनवेल फार्म हाउस में मनाया, जहां कई मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सलमान ने मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए. सबसे पहले उन्होंने बताया कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3 (Tiger 3)’ कब रिलीज होगी.
सलमान खान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘टाइगर 3’ दिसंबर 2022 में रिलीज होगी. उन्होंने एक अन्य फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने की बात भी कही. भाईजान ने पत्रकारों को बताया, ‘हम ‘टाइगर’ और ‘पठान’ में साथ नजर आएंगे. ‘टाइगर 3′ दिसंबर 2022 में रिलीज होगी. इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं.’
एक साथ एक फिल्म करने वाले हैं सलमान-शाहरुख
सलमान खान ने कहा कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले, दोनों अभिनेता एक-दूसरे की आगामी फिल्मों ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ‘टाइगर 3’ इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी, जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे जबकि कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.
शाहरुख की ‘पठान’ में कैमियो करेंगे सलमान
वाईआरएफ एक्शन पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ का भी समर्थन कर रहा है, जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. ऐसी खबरें हैं कि दोनों फिल्में जासूसों पर आधारित होंगी, जिसके चलते दोनों अभिनेता साथ दिखाई देंगे. सलमान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम ‘टाइगर’ और ‘पठान’ में साथ नजर आएंगे. इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं.’
6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती थे सलमान
बता दें, बर्थडे से एक दिन पहले सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. कुछ घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहने और ट्रीटमेंट के बाद सलमान ने रविवार रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान खान (Salman Khan On Snake Bite) ने कहा, ‘मेरे फार्महाउस में एक सांप घुस आया था, मैं उसे लाठी की मदद से बाहर ले गया. धीरे-धीरे वह मेरे हाथ के पास आ गया. फिर मैंने जब सांप को फार्महाउस से बाहर छोड़ने के लिए पकड़ा, तब उसने मुझे तीन बार काटा. यह एक तरह का जहरीला सांप था. मैं 6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा… अब मैं ठीक हूं.’
(इनपुट भाषा से भी)