सनी लियोनी के नए गाने ‘मधुबन’ पर विवाद, हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का लग रहा आरोप

Sunny Leone new song Madhuban Controversy: बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया ‘मधुबन (Madhuban)’ रिलीज के साथ विवादों में आ गया है. सनी लियोनी के इस गाने से सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. यूजर्स लगातार सनी लियोनी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहा हैं. दरअसल, सनी ने अपने इस गाने के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि ‘क्या आपने इसे देखा?’
सनी लियोनी के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे नाराज होते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है!’, वहीं अन्य ने लिखा, ‘यह तो बुरा हुआ. कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं. ऐसे और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं. इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.’
ट्वीटर पर नाराज दिखे लोग
वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, आपके पास गीत के लिए कोई अन्य नाम नहीं है या सिर्फ गीत के लेखक के पास मधुबन और हमारी राधा मां को किसी भी कीमत पर बदनाम करने के कुछ तरीके हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हर कोई इस गाने की रिपोर्ट करे. मेरे भगवान को बदनाम करना आपका अधिकार नहीं है. इस गाने को हटाओ और बोल बदलो.’

Twitter Printshot

Twitter Printshot

Twitter Printshot
बता दें, सारेगामा ने बुधवार को लोकप्रिय गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) और सनी लियोनी (Sunny Leone) की सुपरहिट जोड़ी के साथ मिलकर डांस ट्रैक ‘मधुबन’ लॉन्च किया. इस गाने में सनी लियोन का धमाकेदार डांस देखते ही बन रहा है, जिसे बॉलीवुड के पसंदीदा नृत्य उस्ताद गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ और निर्देशित किया गया है.
वायरल हो रहा गाने का वीडियो
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अब यह गाना वायरल भी हो रहा है. इस गाने के रिलीज पर सनी लियोनी ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली रही हूं कि दर्शकों ने मेरे सभी गीतों को पसंद किया है, जिसमें मैंने अपना नृत्य भी दिखाया है और यह इसे एक पायदान ऊपर ले जाता है. ‘मधुबन’ को सोशल मीडिया पर फैंस का अपार प्यार मिला है. इस गाने का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है, जो 2021 को शैली में अलविदा कहेगा और 2022 का धमाकेदार स्वागत करेगा.’