‘RRR’ फेम Shriya Saran बनीं मां, एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी, एक साल से छुपा रखा था सीक्रेट, खुद किया खुलासा
RRR: पिछले साल एक बेटी के जन्म के खुलासे को लेकर श्रिया सरन ने लिखा, ‘हैलो पीपल, 2020 का क्वारंटाइन काफी बेहतरीन रहा था. जहां दुनिया भर में काफी उथल-पुथल मची हुई थी.

साउथ सिनेमा (South Cinema) की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब वो इस बार किसी पोस्ट या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी और बेटी को लेकर चर्चा में हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. वो एक बेटी की मां बन चुकी हैं और एक्ट्रेस ने इस बात को फैंस से एक साल से छुपा कर रखी थी, जिसका खुलासा अब सोशल मीडिया के जरिए किया है.
दरअसल, श्रिया सरन की प्रेग्नेंसी (Shriya Saran Pregnant) और मां बनने के राज से पर्दा एक्ट्रेस के पति Andrei Koscheev ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके किया. एक्ट्रेस जहां इन दिनों एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर चर्चा में थीं. वहीं, अब उनके मां बनने की खबरों ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया कि जब देश कोरोना जैसी महामारी से 2020 में जूझ रहा था तो उस दौरान उनकी दुनिया ही बदल गई थी. उन्होंने उसी समय में एक बेटी (Shriya Saran baby girl) को जन्म दिया था.
पिछले साल एक बेटी के जन्म के खुलासे को लेकर श्रिया सरन ने लिखा, ‘हैलो पीपल, 2020 का क्वारंटाइन काफी बेहतरीन रहा था. जहां दुनिया भर में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. इस दौरान हमारी दुनिया ही बदल गई थी. हमारी दुनिया में एडवेंचर, एक्साइटमेंट और लर्निंग साथ-साथ थी. हमारी दुनिया में एक परी आई. भगवान से इसके लिए शुक्रिया अदा करते हैं.’
बता दें कि कोविड-19 पेनडेमिक के दौरान श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोशेव बेवजह बार्सिलोना में फंस गए थे. वे वहां से हाल ही में भारत वापस आए हैं और मुंबई में अपना नया घर भी ढूंढ लिया है. पिंकविला के साथ एक्ट्रेस ने बातचीत में कहा कि ‘मैं बार्सिलोना से बस दो हफ्ते पहले ही आई हूं. मेरे पति यहां थे. लेकिन अचानक से लॉकडाउन लग गया था. पहले ये एक हफ्ता था फिर एक महीना हुआ और धीरे-धीरे एक साल हो गया. जब मैं 18 साल की थी तो मैं कभी शहर में 2 हफ्ते के लिए भी नहीं रही थी. क्योंकि मैं हमेशा शूटिंग और यात्रा में ही बिजी रहती थी.’ हालांकि, एक्ट्रेस के लिए लॉकडाउन काफी बेहतर रहा था वो अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकीं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब श्रिया सरन ने फैंस से अपनी कोई पर्सनल (Shriya Saran Secrets) बात छुपाई है. इससे पहले उन्होंने चोरी-छुपे 2018 में आंद्रेई संग राजस्थान में शादी कर ली थी. कुछ समय से उनके प्रेग्नेंट होनी की खबरें आ रही थीं, क्योंकि वो बार्सिलोना, स्पेन छोड़कर वापस मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं. गौरतलब है कि श्रिया साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने ‘दृश्यम’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो कॉलीवुड फिल्म ‘Naragasooran’ में भी नजर आने वाली हैं. इसे Karthick Naren द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें ‘Gamanam’ की भी रिलीज का इंतजार है. उनकी इस फिल्म की रिलीज को कोविड के दौरान पोस्टपोन कर दिया गया था.