अमरोहा में एटीएम से पैसे चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने कई बैंकों के 28 ATM किए बरामद, लोगों से बदल लेता था अपना कार्ड
Amroha News: युवक एटीएम में खड़े लोगों का बेबकूफ बनाकर उनसे एटीएम बदल देता था, फिर उनके जाने के बाद उनके एटीएम से पैसे निकाल लेता था।

अमरोहा के गजरौला में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक एटीएम में खड़े लोगों का बेबकूफ बनाकर उनसे एटीएम बदल देता था, फिर उनके जाने के बाद उनके एटीएम से पैसे निकाल लेता था।
पिछले दिनों एटीएम से धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आए थे। बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस भी आरोपी की तलाश में थी। पुलिस ने रविवार को एटीएम के बाहर खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से कई बैंको के 28 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
लोगों ने की पहले पिटाई
गजरौला कोतवाली इलाके के खादगूजर चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के पास दो युवक खड़े थे। ये लोग एटीएम से पैसे लेने आ रहे लोगों को संदिग्ध रूप से देख रहे थे। शक होने पर लोगों ने दोनों से पूछताछ की। जवाब न दे पाने पर लोगों ने इनकी पिटाई कर दी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
एक आरोपी है फरार
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सागर नारा पुत्र सुभाष निवासी गांव बलबा खेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि उसका साथ मोंटी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।