देश
Omicron Live Update: देश में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का प्रकोप, संक्रमितों की संख्या पहुंची 170 के पार

नई दिल्लीः देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन के मामले देश में 170 के पार पहुंच गए हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस वेरिएंट के 6 नए मामले सामने आए जिसके बाद इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
इन 28 लोगों में से 12 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल संक्रमित पाए गए सभी लोगों को दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 28 में से 12 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस वक्त 12 मरीज एलएनजेपी और चार मरीज मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।