
नई दिल्ली: भारत में ओमिक्रॉन (Omicron Live Update) अब काफी तेजी से फैलने लगा है। इसके साथ ही तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 529 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके मद्देनजर नए साल के जश्न को लेकर सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
रविवार को महाराष्ट्र में इसके 31 और केरल में 19 नए मरीज मिले। कोरोना का नया वेरिएंट मध्यप्रदेश और हिमाचल में भी पहुंच गया। मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। वहीं हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले यहां ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। जानकारी के मुताबिक यहां कनाडा से मंडी आई एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई हैं।