
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) पिछले साल अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ में नजर आई थीं. वहीं उनका ‘नाचे मेरी रानी नाच’ गाना सोशल मीडिया और हर युवा की जुबान पर छाया हुआ है. नोरा ने बहुत काम समय में डांस के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अक्सर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने डांस के जलवे दिखाकर अपने फैंस को थिरकने के लिए मजबूर कर देती हैं.
एक ऐसा ही मौका तब सामने आया, जब नोरा कुछ समय के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर जज बनकर आईं. इस दौरान शो की दूसरी जज गीता कपूर ने मंच पर रोमांटिक माहौल को भड़काने के लिए नोरा और वहां मौजूद मशहूर कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस के सामने एक डांस परफॉरमेंस की बात कह दी.
इसके बाद नोरा फतेही और टैरेंस ने 1974 में रिलीज हुई फिल्म अजनबी के बेहद रोमांटिक सॉन्ग- भीगी-भीगी रातों में… पर गजब की परफॉरमेंस दिखाई. अजनबी फिल्म में यह गण अभिनेता राजेश खन्ना और अभिनेत्री जीनत अमान पर फिल्माया गया था.
टैरेंस और नोरा का इतना जबर्दस्त डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोरा ने 70 के दशक की अभिनेत्री जीनत की उस परफॉरमेंस की एक बार फिर याद दिला दी, जिसने अपने समय में बड़े पर्दे पर रोमांटिक सीन्स को एक अलग पहचान दी थी.
नोरा का देखें वीडियो