राज्य
मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला

Mumbai covid News: मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई है. बताया गया कि रेस्तरां, थिएटर 50% क्षमता पर खोले जा सकते हैं. वहीं रात का कर्फ्यू भी हटा दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन स्थल और साप्ताहिक बाजार सामान्य समयानुसार खुले रहेंगे.
आदेश के अनुसार ‘शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के 25% तक या 200 लोगों तक मेहमान हो सकते हैं.’
आदेश में कहा गया है कि स्विमिंग पूल और वाटर पार्क्स भी 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं. इसके अलावा भजन और अन्य स्थानीय मनोरंजन कार्यक्रम भी हॉल या पंडाल की क्षमता के 50% के साथ आयोजित किए जा सकते हैं.