लारा दत्ता की डेटिंग ऐप पर है प्रोफाइल! खुद हैरान हैं एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर दिया रिएक्शन
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) एक बार फिर चर्चा में हैं, वह भी किसी फिल्म, सोशल मीडिया पोस्ट या अपकमिंग प्रोजेक्ट की वजह से नहीं....

मुंबईः पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) एक बार फिर चर्चा में हैं, वह भी किसी फिल्म, सोशल मीडिया पोस्ट या अपकमिंग प्रोजेक्ट की वजह से नहीं. बल्की, डेटिंग साइट (Lara Dutta’s Profile on Dating Site) पर उनकी प्रोफाइल होने के चलते. यह एक ऐसी वजह थी, जिसके चलते लारा दत्ता को इंस्टाग्राम पर लाइव आना पड़ा और डेटिंग साइट पर अपनी प्रोफाइल को लेकर सफाई देना पड़ा. दरअसल, लारा दत्ता के एक डेटिंग साइट पर प्रोफाइल होने की अफवाह ने अचानक जोर पकड़ लिया.
खुद लारा दत्ता भी डेटिंग साइट पर अपनी प्रोफाइल देखकर हैरान रह गईं. ऐसे में अपने फैंस को सच्चाई बताने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इंस्टाग्राम पर लाइव आने के बाद लारा दत्ता ने अपने फैंस को इस फेक आईडी के बारे में सूचना दी और अपने बारे में फैली अफवाहों पर सफाई भी दी.
उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह अपने फैंस को बता रही हैं कि किसी भी तरह की डेटिंग साइट पर उनकी कोई प्रोफाइल नहीं है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘डेटिंग साइट?? मैं??? झूठ या सच???’ वीडियो में लारा इस तरह की अफवाहों पर हंसती भी नजर आ रही हैं.
लारा दत्ता के इस वीडियो पर अब उनके फैन और सेलिब्रिटी दोस्त भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘हाहाहा…मैं ये प्रोफाइल देखना चाहती हूं.’ वहीं अनन्या पांडे की चाची Deanne Panday ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लारा के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.
बीत दिनों अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर ‘बेल बॉटम’ में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में थीं. इसमें लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं थीं और अपने लुक से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था. इसमें लारा हूबहू इंदिरा गांधी की तरह नजर आई थीं, जिसे लेकर उनकी मेकअप आर्टिस्ट की भी खूब तारीफ हुई.