मनोरंजन

Kumkum Bhagya 8th Nov Update: कोमा में चले गए प्रज्ञा और अभि, सदमे में है पूरा परिवार

कुमकुम भाग्य (Kundali Bhagya 8th Nov Update) में 8 नवंबर को दिखाया गया कि सुष्मा और सिड मिलकर बदमाश को अस्पताल से भागते हुए पकड़ लेते हैं.

[ad_1]

नई दिल्ली: कुमकुम भाग्य (Kundali Bhagya 8th Nov Update) में 8 नवंबर को दिखाया गया कि सुष्मा और सिड मिलकर बदमाश को अस्पताल से भागते हुए पकड़ लेते हैं. वहीं, प्राची अभि और प्रज्ञा के ईलाज के लिए डॉक्टर की मदद चाहिए होती है. पुलिस बदमाश को लेकर जाने ही वाली होती है कि प्राची उनसे पूछती है कि उसे किसने भेजा है. इधर, तनु, गौरव और महेश के साथ टीमअप करती है. महेश उन्हें ड्रिंक ऑफर करता है. लेकिन तनु कहती है कि वो सिर्फ प्रज्ञा और अभि की मौत को सेलिब्रेट करेगी.

तभी पुलिस आकर तीनों को अरेस्ट कर लेती है. रणबीर घर आता है तो प्राची के बारे में रिया से पूछता है. रिया उस पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाती है. रिया रणबीर को गलत जानकारी देती है कि प्राची सिड के साथ डेट पर गई है. वहीं, रणबीर रिया को प्राची की बेइज्जती नहीं करने के लिए कहता है और वहां से चला जाता है. अभि और प्रज्ञा का डॉक्टर इलाज करते हैं.

प्राची को अपने और पिता का समय याद आ जाता है. इधर शाइना रिया का नंबर डायल करती है. रिया कहती है कि रणबीर ने कभी प्राची के बारे में कुछ गलत नहीं सुना. रिया कहती है कि वो लगातार रणबीर को कह रही है कि प्राची और सिड का अफेयर चल रहा है. शाइना रिया को कहती है कि ये बात उन्हें कहने की जगह साबित करे प्राची और सिड रिलेशनशिप में हैं.

अस्पताल में सुषमा, प्राची को दिलासा देती है और समझाती है. डॉक्टर से दोनों पूछते हैं कि अभि और प्रज्ञा की तबीयत बिल्कुल ठीक है या नहीं. डॉक्टर उन्हें कहते हैं कि दोनों कोमा में चले गए हैं. सुष्मा ये सुनकर रोने लगती है. प्राची अभि और प्रज्ञा के पास जाती है और उनके साथ बिताए दिनों को याद कर रोने लगती है.

इधर, रणबीर रिया से माफी मांगता है. रिया उससे उसकी बात मानने के लिए कहती है. रिया हर हाल में दिखाना चाहती है कि सिड और प्राची का अफेयर चल रहा है. प्राची और सिड घर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि अभि और प्रज्ञा कोमा में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button