देश

Kasganj police custody death: कासगंज पुलिस कस्टडी मौत मामले में AMU के छात्रों का प्रदर्शन, हाई लेवल जांच की मांग

Kasganj police custody death: कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने...

अलीगढ़. कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में पदयात्रा निकाली। कासगंज में अल्ताफ नाम के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पुलिस ने इसे सूइसाइड का मामला बताया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी बताई गई।

एएमयू के सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने कासगंज में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले की हाई लेवल जांच की मांग को लेकर एएमयू परिसर स्थित डक पॉइंट से बाबा सर सैयद गेट तक पदयात्रा निकाली और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में कासगंज मामले की हाई कोर्ट के किसी सेवारत न्यायाधीश से समयबद्ध जांच कराने की मांग की गई है।ज्ञापन में इस मामले के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये की सहायता दिए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है।

कासगंज जिले में मंगलवार को पुलिस हिरासत में 22 अल्ताफ नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।

Kasganj police custody death

कासगंज मामले में एएमयू में प्रदर्शन

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button