Kareena Kapoor: करीना को आई अपने लाडलों की याद, Taimur और Jeh को मिस करते हुए लिखी इमोशनल पोस्ट

Kareena Kapoor Missing Taimur and Jeh: करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर लिखा है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) क्वारंटीन में रहते हुए अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) को बेहद मिस कर रही हैं. दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से क्वारंटीन हैं. उन्होंने शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘कोविड मैं तुमसे नफरत करती हूं.. मैं अपने बेबीज को मिस कर रही हूं (दिल टूटा इमोजी) पर.. जल्द.. मैं मिलूंगी.’
करीना कपूर खान एक पार्टी के बाद कोविड पॉजिटिव हो गई थीं जिसके बाद से वह सेल्फ क्वारंटीन में हैं. हालांकि अब करीना कपूर कोरोना से रिक्वर कर रही हैं. वह किसी से नहीं मिल रहीं और न ही उनके कमरे में कोई आ-जा रहा है. हाल ही में करीना ने पति सैफ अली खान की तस्वीर अपने कमरे की बालकनी से शेयर की थी. सैफ अली खान फोटो में सामने की बिल्डिंग की छत पर खड़े चाय पी रहे थे.
करण जौहर के घर डिनर पार्टी अटेंड करने के बाद करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा सबसे पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद सीमा खान और महीप कपूर का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. करीना कपूर को जैसे ही पता लगा था वह कोरोना पॉजिटिव हैं उन्होंने तुरंत अपने आप को क्वारंटीन कर लिया था. करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि जो भी उनके कान्टेक्ट में आया है वह अपना टेस्ट करा ले. मेरा परिवार और स्टाफ डबल वैक्सीनेटेड है. उन्हें फिलहाल किसी तरह के सिम्पटम्स नहीं हैं. शुक्र है, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द ही ठीक हो जाऊंगी.