क्रिकेट

मार्च में फिर से गुलजार होगा धर्मशाला का खूबसूरत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, ये है खास वजह

धर्मशाला. दुनियाभर में खूबसूरती के लिये जाना जाने वाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium, Dharamshala) फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा. अगर सब कुछ सही सलामत रहा तो 15 मार्च को भारत-श्रीलंका के बीच T20 मैच (India vs Shri Lanka T20 Match) का आयोजन कराया जाएगा. इसके लिये बाकायदा आज HPCA अध्यक्ष और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में धर्मशाला के एचपीसीए हॉल में हुई सालाना बैठक में चर्चा की गई है.

Dharamsala Cricket Stadium, India-Sri Lanka T20 Match, Arun Dhumal, Anurag Thakur, Most Beautiful Stadium, Gulzar from March, Himachal Cricket, HPCA Annual Meeting, Cricket Updates

धौलाधार की तलहटी में बने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार किया जाता है.

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुये BCCI के कोषाध्यक्ष और एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने कहा कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो मैच बारिश की वजह से वॉशआउट हो चुके हैं. लेकिन इस बार उम्माीद है कि इंद्रदेव कृपा बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि जेपी अत्तरे और रमा अत्तरे टूर्नामेंट में एचपीसीए की टीम चैंपियन बनी है.

खिलाड़ियों की परफार्मेंस और वार्षिक लेखा-जोखा रखा
वहीं घरेलू खिलाडिय़ों की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एचपीसीए की AGM की बैठक के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में वार्षिक लेखा-जोखा भी रखा गया. टीम परफार्मेंस को कैसे और बेहतर किया जाए, साथ ही क्रिकेट एक्टिविटी पर भी चर्चा की गई है.

Dharamsala Cricket Stadium, India-Sri Lanka T20 Match, Arun Dhumal, Anurag Thakur, Most Beautiful Stadium, Gulzar from March, Himachal Cricket, HPCA Annual Meeting, Cricket Updates

धर्मशाला में रविवार को HPCA की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें BCCI के कोषाध्यक्ष और HPCA के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि हिमाचल में क्रिकेट के विकास को लेकर चर्चा हुई. सालाना लेखा-जोखा रखा गया.

BCCI की रोटेशन से मैच मिलते हैं
15 मार्च को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई की ओर से रोटेशन में मैच मिलते हैं. इससे पहले हमें बारिश की वजह से निराशा हाथ लगी है मगर इस बार ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि ऐसा न हो तो ही बेहतर होगा.

HPCA की महिला खिलाड़ी देश के लिए खेल रही हैं
अरुण धूमल ने कहा कि कोविड के बाद प्रदेश में सब-सेंटर्स पर काम शुरू कर दिया गया है. एचपीसीए की महिला खिलाड़ी देश के लिए खेल रही हैं. भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर अरुण धूमल ने कहा कि विराट कोहली हमारी टेस्ट टीम के कैप्टन हैं और इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button