
नई दिल्ली. राष्ट्रपति कोविंद ने आज भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान (Capt Abhinandan Varthaman) को वीर चक्र से सम्मानित किया। अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हुई हवाई झड़प में पाकिस्तान F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट को मार गिया था। 27 फरवरी 2019 को भारतीय सीमा में हमला करने उद्देश्य से घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को भारतीय वायुसेना ने चैलेंज किया था। इस दौरान भारतीय वायुसेना तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Capt Abhinandan Varthaman) लेकर पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए और उन्होंने अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान का F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट मार गिराया।
राष्ट्रपति भवन में आयोजत वीर जवानों के सम्मान समारोह में शहीद सप्पर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा गया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार गिराया था।
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला है जिसे राष्ट्रपति द्वारा उनकी मां और पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता ढौंडियाल को दिया गया।