
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 833 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 66,29,577 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,40,722 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,271 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. महाराष्ट्र में अभी तक कुल 64,74,952 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. वहीं कोविड-19 के 10,249 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में सबसे 188 नये मामले आए हैं और पुणे के ग्रामीण क्षेत्र में 100 नये मामले सामने आए हैं. पुणे शहर में 88 नये मामले आए हैं. मुंबई में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
देश में कोविड-19 की अब तक 116 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम तक देश भर में कोविड-19 टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 60,25,558 से अधिक खुराक दी गई और टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 1,16,42,50,214 खुराक दी जा चुकी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण अभियान के तहत दी गई कुल खुराक की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए गए थे. (भाषा)
केंद्र ने कोविड के साप्ताहिक मामले, संक्रमण दर बढ़ने व जांच पर लद्दाख, पुडुचेरी को लिखा पत्र
साप्ताहिक कोविड मामलों, जांच और संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुडुचेरी और लद्दाख को पत्र लिखकर उनसे प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई को कहा जिससे स्थिति को काबू में किया जा सके. इससे पहले, मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकारों को कोविड-19 के मामलों और साप्ताहिक संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए हालात की समीक्षा करने और जांच बढ़ाने के लिए कहा था. इस सप्ताह लद्दाख के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 34 मामलों से 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 157 मामले के साथ साप्ताहिक नए मामलों में 362 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह भी चिंताजनक है कि केंद्र शासित प्रदेश ने साप्ताहिक संक्रमण दर में 156 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रदर्शित की है, जो 26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.9 प्रतिशत हो गई है. (भाषा)