Gangubai Kathiawadi Collection Day 10: आलिया भट्ट की फिल्म ने मारी बड़ी छलांग! ‘द बैटमैन’ का नहीं पड़ा असर

Gangubai Kathiawadi Collection Day 10: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने खूब तारीफ की है. सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में 100 करोड़ रुपये जल्द ही कमा लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (6 मार्च) को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. तरण आदर्श ने आज 7 मार्च को ट्वीट किया, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी दूसरे संडे में भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. मजबूत अपोनेंट (द बैटमेन) के बावजूद फिल्म दोहरा अंक छूने में कामयाब रही. 100 करोड़ की कमाई से कुछ ही कदम दूर है.’
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने भारत में कमाए 92.22 करोड़
तरण ट्वीट में कलेक्शन के बारे में बताते हैं, ‘फिल्म ने शुक्रवार 5.01 करोड़ का कलेक्शन किया, शनिवार को फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को 10.08 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह, फिल्म ने भारत में कुल 92.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.’

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. (Twitter@taran_adarsh)
‘झुंड’ और ‘द बैटमैन’ से कमाई पर नहीं पड़ा असर
रिलीज के कुछ ही दिनों के अंदर, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. फिल्म की रिलीज का दूसरा हफ्ता चल रहा है. अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और ‘द बैटमैन’ से टक्कर होने के बावजूद इसकी कमाई कम होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
हुसैन जैदी की किताब पर बनी है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, पार्थ समथान, सीमा पाहवा और शांतनु माहेश्वरी ने अहम भूमिका निभाई है.