‘मेरा मकसद देश का अपमान नहीं था’ : शो में टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज होने पर कॉमेडियन वीरदास की सफाई
FIR registered against Virdas: शिकायत में लिखा है कि कॉमेडियन वीर दास द्वारा अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई...

मुंबई: कॉमेडियन वीरदास ( Comedian Vir Das) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वीर दास के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत (FIR registered against Virdas) दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता का नाम आदित्य झा है. आरोप है कि कॉमेडियन वीर दास द्वारा अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि कॉमेडियन वीरदास ने एक बयान जारी कर कहा है कि मेरा उद्देश्य देश का अपमान करना नहीं था. दास वर्तमान में अमेरिका में हैं. उन्होंने सोमवार को यूट्यूब पर एक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसका शीर्षक था “आई कम फ्रॉम टू इंडियाज ( I come from two Indias)”. यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था.
— Vir Das (@thevirdas) November 16, 2021
छह मिनट के वीडियो में दास देश के कुछ सामयिक मुद्दों की बात करते हैं. इन मुद्दों में कोरोना, रेप की घटनाएं, हास्य कलाकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई की बात प्रमुखता से है. उन्होंने किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया. हालांकि ट्विटर पर एक वर्ग ने इस वीडियो की एक क्लिप पोस्ट किया था, जिसमें कॉमेडियन बता रहे हैं कि मैं एक ऐसे भारत से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका गैंग रेप करते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर एक वर्ग ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोगों का आक्रोश देखते वीर दास ने अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा है कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था. वह यह याद दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’है. वीडियों में एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में बाते हो रही हैं. किसी भी देश में प्रकाश और अंधेरा, अच्छाई और बुराई होती है.