
DINESH LAL YADAV: भोजपुरी फिल्म के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (DINESH LAL YADAV) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी में शुमार है. इनके गाने सोशल मीडिया पर काफी सुने और देखे जाते है. इनके गाने दुनिया भर में मशहूर हो चुके हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी का एक भोजपुरी गाना ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ रिलीज के बाद धूम मचा रहा है. यह रोमांटिक गाना जबरदस्त हिट हो रहा है.
बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इस नए गाने में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि भोजपुरी गाना ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ का टीजर भी काफी चर्चा में था वहीं अब इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.