
Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार तीन दिन तक कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 1 हजार 414 नए मामले दर्ज किए गए. विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी लेकिन मंगलवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है.
दिल्ली में फिलहाल 5 हजार से ज्यादा है एक्टिव केस
वहीं मंगलवार को कोविड-19 के 1414 नए मामले आने के बाद दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या अब 18,87,050 तक पहुंच गई है, जिनमें से 5,986 सक्रिय मामले हैं. राजधानी में मंगलवार को कोरोना से हुई एक मौत के बाद मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 26,176 हो गई है. बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को 1,171 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती जिसके बाद, दिल्ली में कोविड -19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,54,888 तक पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट
वहीं दिल्ली की सकारात्मकता दर पिछले 24 घंटों में सोमवार को 6.42 प्रतिशत से घटकर 5.97 प्रतिशत हो गई. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की दर में मंगलवार को उछाल देखा गया. बता दें कि पिछले 24 घंटों में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 193 तक पहुंच गई, जिसमें 10 रोगियों को कोविड -19 के अनुबंधित होने का संदेह था. 183 कंफर्म कोविड -19 मरीजों में से 63 आईसीयू में हैं जबकि 52 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इनमें से तीन वेंटिलेटर पर हैं.