राज्य

तीसरी लहर की घोषणा के बाद झारखंड में कोरोना से हुई पहली मौत

Coronavirus Update: झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 482 नये मामले आए हैं जिनमें से 246 प्रांतीय राजधानी रांची से हैं.

60 वर्षिय महिला का हुआ है निधन
राज्य में कोविड नियंत्रण के लिए बने कार्यबल के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कर्ण ने बताया कि आज तड़के रांची के राज अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी. उन्होंने बताया कि अन्य बीमारियों से पीड़ित महिला को 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उनकी आज तड़के मौत हो गई.

राज्य में नहीं है एक भी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन
गौरतलब है कि इससे पहले 14 दिसंबर को राज्य में कोविड से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के संबंध में सवाल करने पर रांची के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनोद कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि राज्य में फिलहाल जीनोम सिक्वेंसिंग की एक भी मशीन नहीं है, इसलिए नमूनों को जांच के लिए ओडिशा भेजा जाता है.

929 मरीजों का चल रहा है इलाज
उन्होंने बताया कि ओडिशा से रिपोर्ट आने में 15 दिन से एक महीने का वक्त लगता है, इसलिए राज्य में अभी तक किसी के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. झारखंड में इस समय कोविड-19 के कुल 929 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण से अभी तक कुल 5143 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button