
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 25 करोड़ 81 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 51 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 45 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,45,26,480 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 7,579 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 12,202 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 236 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 39 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.66 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख 13 हजार से अधिक है. असम में मंगलवार को कोरोना के 207 नए मामले सामने आए. राज्य में कोविड से संक्रमित 157 व्यक्ति स्वस्थ हो गए और दो मरीजों की मौत हो गई. असम में अब कोरोना के 1,629 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 6,06,726 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. असम में इस महामारी से अब तक कुल 6,079 लोगों की मौत हुई है.
एएनआई ने खबर दी है कि कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 224 नए मामले सामने आए और 379 मरीज ठीक हो गए. राज्य में महामारी से पांच लोगों की मौत हो गई. कर्नाटक में कोविड के सक्रिय मामले 6,707 हैं. अब तक कुल 29,49,083 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 38,182 हो गई है.
तमिलनाडु में कोरोना के 741 नए मामले सामने आए हैं. एएनआई के अनुसार तमिलनाडु में 808 कोविड मरीज मंगलवार को स्वस्थ हो गए. इसके अलावा कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु में अब कोरोना के 8,536 एक्टिव मामले हैं. राज्य में अब तक 26,76,825 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोविड से अब तक कुल 36,401 व्यक्तियों की मौत हुई है.