गोण्डा में CM योगी ने मैजापुर चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट का किया उद्घाटन, बोले-अब ‘डीजल व पेट्रोल’ के उत्पादन में भी सहयोग कर सकेगा किसान

गोंडा: गोंडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi in gonda) ने मैजापुर चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया।गोंडा में CM योगी ने कहा,”आज आपको एशिया के सबसे बड़े इथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के कार्यक्रम के साथ जोड़ रहे हैं। यहां पर चीनी मिल की क्षमता के उत्पादन को भी बढ़ा रहे हैं। 15 मेगावॉट की बिजली के उत्पादन का नया संयंत्र लग रहा है। इसके विकास से यह क्षेत्र जगमगाएगा|
यहां पर चीनी मिल की क्षमता को 3,200 टीसीडी से बढ़ाकर 4,000 टीसीडी किया गया है, अब इसमें 40,000 कुंतल गन्ना पेराई क्षमता का विस्तार होगा|
एथेनॉल प्लांट लगने से अब अन्नदाता किसान गन्ना उत्पादन के साथ डीजल व पेट्रोल के उत्पादन में भी सहयोग कर सकेगा। अन्नदाता किसान के एथेनॉल उत्पादन से जुड़ने से पहले जो पैसा विदेशों में जाता था, अब वह किसानों के खाते में जाएगा|
किसान खुशहाल होगा तो देश स्वत: खुशहाल हो जाएगा|आज चीनी मिलों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर हो रहा है। गोण्डा जनपद में अकेले गेहूं का ही 92,000 कुंतल का क्रय हुआ है। इसमें MSP के तहत भुगतान किसान के खाते में सीधे गया है|