
कोरोना वेरिएंट को लेकर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि जिन टूल्स का इस्तेमाल हमने कोरोना महामारी में इस्तेमाल किया है, वही हमें करना होगा.हॉस्पिटल इंफ्रा को भी चिन्हित किया गया है. ये नई चुनौती है. हम मामले को पकड़ पाए यानी सिस्टम काम कर रहा है. मास्क यूनिवर्सल वैक्सीन की तरह है, इसे लेकर लापरवाही न बरतें. यह तमाम वेरिएंट को रोकता है. वैक्सीन के दोनों डोज में देर न करें. इसके साथ ही हवादार माहौल में रहें. उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जिम्मेदारी दिखाते हुए सजग रहना होगा. इस नई चुनौती का भी सामना करेंगे.
एनसीडीसी के सुजीत सिंह ने बताया कि 26 नवंबर से 883 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है. पूरे नवंबर में 6400 जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है. उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुए दो लोगों को प्राइमरी, सेकेंडरी और टैरिटरी, तमाम कॉन्टैक्ट ट्रेस कर लिए गए हैं. 9 एयरपोर्ट पर विदेश से फ्लाइट आए हैं और 29 देश में ओमिक्रॉन की मौजूदगी है.